Wrestler Protest: पत्रकार ने पूछा सवाल तो भागने लगी केंद्रीय मंत्री Meenakshi Lekhi | Brij Bhushan

2023-06-01 3

यौन शोषण के आरोपों में घिरी बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को बीजेपी बचा रही है ऐसा विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही है. विपक्षी दल इस मामले में बीजेपी की महिला नेताओं पर भी उनकी चुप्पी पर निशाना साध रहे है. और इसी सब के बीच केंद्र मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पहलवानों के मुद्दे पर पत्रकार का सवाल सुनकर भागती हुई नज़र आरही है.

जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी लेखी एक कार्यक्रम में पहुंची थी. उसी वक़्त एक महिला पत्रकार उनसे सवाल पूछती हुई नज़र आती है लेकिन लेखी सवाल से बचती हुई भागती नज़र आती है. इस वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लेखी कार्यकर्म से निकल रही होती हैं, उसी वक़्त पत्रकार उनसे पहलवानो से जुड़ा सवाल पूछ लेती और सवाल सुनकर उनके कदमों की रफ्तार खासी तेज हो जाती है। वो अपने स्टाफ से कहती हैं- चलो... चलो... इसके बाद लेखी कहती हैं कि कानून के तहत प्रक्रिया चल रही है। चुप्पी पर सवाल होता है तो लेखी अपनी कार में सवार होती हैं और दरवाजा बंद कर लेती हैं।

#WrestlersProtest #MeenakshiLekhi #BrijBhushanSharanSingh #Journalist #BJP #MahuaMoitra #SakshiMalik #BajrangPunia #Wrestlers #HWNews